Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने राहत की साँस ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें नसीम अशरफ जमैका बॉब वूल्मर
लाहौर (वार्ता) , शुक्रवार, 15 जून 2007 (14:35 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नसीम अशरफ ने जमैका में पाक टीम के कोच ॉब वूल्मर की मौत की जाँच बंद किए जाने पर राहत की साँस ली है।

वूल्मर विश्व कप के दौरान 18 मार्च को किंग्सटन में होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे। जमैका पुलिस ने इसे हत्या का मामला मान कर इसकी जाँच शुरू कर दी थी।

लेकिन लगभग तीन महीनों तक अंधेरे में टटोलने के बाद जमैका पुलिस ने अब इसे स्वाभाविक मौत मान कर मामला बंद कर दिया है।

अशरफ ने जियो टीवी से कहा कि जमैका पुलिस की ताजा घोषणा के बाद हमारे लिए भी यह मामला खत्म हो चुका है। अब वूल्मर की मौत के मामले में किसी किस्म के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है।

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि अब हम अपनी जरूरतों और स्तर को देखते हुए जल्दी ही नए कोच की नियुक्ति करेंगे। अशरफ ने इससे पहले अबोटाबाद के काकुल में खिलाडि़यों के प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खिलाडि़यों के केन्द्रीय अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया गया है और उसे 17 जून को तदर्थ समिति के सामने रखा जाएगा।

उन्होंने खिलाडि़यों को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम का चयन योग्यता के आधार पर फिटनेस और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा।

पीसीबी प्रमुख ने बताया कि 15 दिनों के इस शिविर में आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल फिटनेस के अधिकारी खिलाडि़यों को चोटों से बचने का खास प्रशिक्षण दे रहे हैं।

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि शिविर में सभी खिलाड़ी फिटनेस कार्यक्रम में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर अकीब जावेद और कोच हारून रशीद भी मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi