Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में जन्में स्पिनर पर विवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
जोहान्सबर्ग , रविवार, 10 जनवरी 2010 (19:42 IST)
पाकिस्तान में जन्में लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पात्रता संबंधी मुद्दे की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम से हटा लिया गया।

लाहौर में जन्में इस 30 वर्षीय स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया था।

लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की एक जरूरत यह है कि सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पासपोर्ट रखने वालों को राष्ट्रीय टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ताहिर इस आवश्यकता को पूरा नहीं करते।

मुख्य चयनकर्ता माइक प्रोक्टर ने अफ्रीका के साप्ताहिक अखबार ‘रैपो’ से कहा कि वह इस विवाद की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, जिससे सीएसए के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला काफी निराश हैं।

मजोला ने कहा कि जब मैंने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची में ताहिर का नाम देखा तो मैं काफी खिन्न था और मैंने माइक को यह बात बताई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi