पोंटिंग सीखेंगे ट्वेंटी-20 बारीकियाँ

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (21:01 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लिया और खेल के इस लघुतम प्रारूप में अपने रिकार्ड को सुधारने के लिए इसकी बारीकियाँ सीखनी होगी।

भारत से स्वदेश वापसी के बाद पोंटिंग ने कहा मुझे नहीं लगता है कि विश्व कप से पहले इसके बारे में अधिक गंभीरता से सोचने की जरूरत थी। पहले (विश्व कप से पहले) जो मैच खेले गए वह इस प्रारूप का प्रचार करने के लिए प्रदर्शनी मैचों की तरह खेले गए।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि दुनिया के अधिकतर बोर्डों ने इसे इसी तरह इस्तेमाल किया लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि हमें इसे पहले से अधिक खेलना होगा। जब खेल की किसी भी स्पर्धा का विश्व कप होता है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप खेल को अच्छी तरह समझते हैं और इसके बेहतर ढंग से खेल सकते है।

पोंटिंग के अनुसार हमारा अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। संभवत: हमनें आधे मैच जीते और आधे मैच हारे हैं। आने वाले कुछ वर्षों में हम इसमें सुधार करना चाहेंगे।

पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अभी भी इस प्रारूप की बारीकियाँ सीख रही है। उन्होंने कहा विश्व कप के दौरान हमनें इस प्रारूप के बारे में काफी कुछ सीखा। वहाँ जाते समय हमारे लिए यह काफी नया था और हम
ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अनुभवहीन थे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने और सितारों से सजी ट्वेंटी-20 लीग के जल्द शुरू होने से यह तो सुनिश्चित है कि उपमहाद्वीप में यह प्रारूप और अधिक लोकप्रिय होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?