पाकिस्तान भ्रमणकारी बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली पाँच वनडे मैचों की सीरीज में 'क्लीन स्वीप' करके अंतराष्ट्रिय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक दिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत से फासला कम करने की कोशिश करेगा।
पाकिस्तान इस समय 109 अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में भारत से एक पायदान पीछे पाँचवें स्थान पर है। एक अन्य एशियाई देश श्रीलंका इस रेटिंग में सातवीं पायदान पर है।
शोएब मलिक की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सिरीज 5- 0 से जीतती है तो उसे एक रेटिंग अंक हासिल होगा और उसके तथा भारत के बीच सिर्फ तीन अंकों का फासला रह जाएगा।
दूसरी ओर अगर बांग्लादेश सिरीज के दो मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान चार अंकों के नुकसान के साथ इंग्लैंड के बराबर सातवें स्थान पर फिसल जाएगा।
इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। वह आईसीसी की प्लेयर्स रैंकिंग में शीर्ष 20 की सूची में शामिल एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा गेंदबाजों की फेहरिस्त में 16वें स्थान पर काबिज बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक शीर्ष 20 की सूची में शामिल दोनों टीमों के एकमात्र गेंदबाज हैं।
ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर पहुँचे पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक खिलाड़ियों की रैंकिंग में 24वें स्थान पर हैं। इस समय 21वीं पायदान पर चल रहे विस्फोटक ओपनर शाहिद अफरीदी के पास शीर्ष 20 की सूची में जगह बनाने का अच्छा मौका है।