Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बटलर ने कहा- मैं टेस्ट मैचों के लिए तैयार नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोस बटलर
, सोमवार, 2 जून 2014 (15:12 IST)
FILE
लंदन। जोस बटलर का मानना है कि वे वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को टेस्ट मैचों में भी दिखाने में कामयाब हो पाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि फिलहाल उनके 5 दिवसीय प्रारूप में पदार्पण का समय नहीं आया है।

सत्र की शुरुआत में समरसेट छोड़कर लंकाशर से जुड़ने वाले 23 वर्षीय बटलर ने शनिवार को लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बटलर उस समय क्रीज पर उतरे, जब इंग्लैंड की टीम 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद उन्होंने 121 रन की पारी खेली और इस दौरान सिर्फ 61 गेंद में शतक पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक होने के अलावा इंग्लैंड में किसी बल्लेबाज का बनाया सबसे तेज शतक भी है।

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने संकेत दिए थे कि बटलर को खुद को तराशने के लिए शायद अधिक समय की जरूरत हो और यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी इससे सहमत है।

बटलर ने कहा कि मैंने प्रबंधन या एलिस्टेयर से इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हूं। मेरे खेल और एक खिलाड़ी के रूप में मैं जहां खड़ा हूं उसे देखते हुए आसानी से ऐसा कहा जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi