sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत आइडिया कप के फाइनल में

श्रीलंका 8 विकेट से पराजित

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत श्रीलंका एकदिवसीय मैच
मीरपुर , रविवार, 10 जनवरी 2010 (22:26 IST)
FILE
'मैन ऑफ द मैच' जहीर खान और अमित मिश्रा की धारदार गेंदबाजी के बाद शीषर्क्रम के बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आसान जीत के साथ बोनस अंक हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

श्रीलंका को 46.1 ओवर में 213 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (86 गेंद में 71 रन), विराट कोहली (68 गेंद में नाबाद 71) और दिनेश कार्तिक (40 गेंद में 48) की उपायोगी पारियों की मदद से 17.2 ओवर शेष रहते हुए दो विकेट पर 214 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले जहीर (38 रन पर तीन विकेट) और मिश्रा (40 रन पर तीन विकेट) की सटीक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा (68) और सूरज रणदीव (56) की टिककर खेल पाए थे।
webdunia
FILE
अब भारत और बांग्लादेश के बीच सोमवार को होने वाला अंतिम लीग मैच बेमानी हो गया है और बुधवार को फाइनल में एक बार फिर यही दोनों टीमें आमने सामने होंगी।

कोहली ने अपने 18वें एकदिवसीय मैच में पाँचवाँ अर्धशतक बनाया जबकि 41 और 44 रन के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले गंभीर ने 94वें मैच में 19वां अर्धशतक पूरा किया। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा के बिना खेलने उतरे भारत के अब तीन मैचों में दो जीत के साथ एक बोनस अंक सहित नौ अंक हैं जबकि श्रीलंका ने चार मैचों में तीन जीत दर्ज की है।

भारत और श्रीलंका के बीच यह 120वां एकदिवसीय मैच था और उसने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक 120 मैचों की बराबरी कर ली है।
webdunia
FILE
ग्रोइन की चोट के कारण पिछले दो मैच से बाहर रहे तिलकरत्ने दिलशान (33) ने आक्रामक शुरुआत करते हुए त्यागी पर पाँचवें ओवर में लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने श्रीसंथ पर भी दो चौके मारे। दिलशान ने छठे ओवर में जहीर का स्वागत भी चौके के साथ किया लेकिन बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उन्हें गौतम गंभीर के हाथों कैच करा दिया।

जहीर ने इसके बाद पिछले मैच में शतक बनाने वाले महेला जयवर्धने (5) को शॉर्ट कवर में विराट कोहली के हाथों कैच कराया जबकि अगले ओवर में श्रीसंत ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 105 रन की पारी खेलने वाले तिलन समरवीरा को खाता खोले बिना पैवेलियन भेज दिया।

तिलन कंदाम्बी (1) संगकारा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर आउट हुए जबकि तिषारा परेरा (11) को मिश्रा ने युवराज के हाथों कैच कराया। संगकारा भी जूझारू पारी खेलने के बाद 30वें ओवर में युवराज की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में सुरेश रैना को कैच थमा बैठे जिससे श्रीलंका पर जल्द सिमटने का खतरा मंडराने लगा लेकिन रणदीव ने एक छोर संभालते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुँचाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi