भारत को कम नहीं आंका जा सकता-रोड्स

Webdunia
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (16:15 IST)
अपने जमाने के दिग्गज क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स का मानना है कि वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्कि भारत भी विश्व क्रिकेट में मजबूत टीम है और इंग्लैंड दौरे में प्रदर्शन से उसे कम करके आंका नहीं जा सकता है।

PTI
रोड्स ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने छह सात साल तक क्रिकेट पर दबदबा बनाए रखा लेकिन अब वह लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। भारत अभी मजबूत टीम दिख रही है। इंग्लैंड में उसके प्रदर्शन से उसे कम करके नहीं आंका जा सकता है। मुझे लगता है कि किसी भी टीम को खुद को साबित करने के लिए उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’

यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपने खेल पोषण उत्पाद के प्रचार के लिए यहां आया हुआ था। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अभी तक कभी क्षेत्ररक्षण कोच बनने के लिए नहीं कहा है और फिलहाल वह मुंबई इंडियन्स के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में खुश हैं।

रोड्स ने कहा, ‘‘अभी तक बीसीसीआई ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की। मेरी बीच में हरभजन सिंह और सचिन तेंडुलकर के साथ इस बारे में सामान्य बातचीत हुई थी। भारतीय टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है और उसके लिए पर्याप्त समय चाहिए। फिलहाल मैं अपने बिजनेस और आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के साथ खुश हूं।

रोड्स ने कहा, ‘‘अभी बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और ऐसे में चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। वर्तमान समय में महत्वपूर्ण यह है कि आप कितनी जल्दी चोट से उबरते हैं। मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को चोट से उबरने में अधिक समय लगता है।’’

इस दक्षिण अफ्रीकी ने कहा कि भारत के पास विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह के रूप में तीन अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल में किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि इन तीनों ने पहले पांच ओवर में जितने रन रोके उससे कितना असर पड़ा। भारत का क्षेत्ररक्षण पहले पांच ओवर में तब बहुत अच्छा था और उससे श्रीलंका बैकफुट पर चला गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीयों के क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है लेकिन अब भी उन्हें लंबी राह तय करनी है। इसका कारण यह भी है कि भारतीय खिलाड़ी छोटे शहरों से आते हैं जहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।’’ तेंडुलकर की कोहली से तुलना के बारे में रोड्स ने कहा, ‘‘ कोई भी सचिन तेंडुलकर नहीं बन सकता। मैंने यह कहा था कि कोहली जिस तरह से अपने अर्धशतकों को शतक में बदल रहा है उससे वह सचिन के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकता है।’’

रोड्स ने अपने उत्पाद के बारे में कहा कि इससे खिलाड़ियों को चोट से उबरने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘फिटनेस में चोट से उबरना भी शामिल होता है और यह सभी टीम पर लागू होता है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा