Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ही जीतेगा ट्वेंटी-20 विश्वकप: फ्लिंटॉफ

हमें फॉलो करें भारत ही जीतेगा ट्वेंटी-20 विश्वकप: फ्लिंटॉफ
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 28 मई 2009 (19:03 IST)
भारत को ट्वेंटी-20 विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार बताने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग का अनुभव गत चैम्पियन टीम के लिए मददगार साबित होगा।

घुटने के ऑपरेशन के कारण पांच से 21 जून तक होने वाला विश्व कप नहीं खेल रहे फ्लिंटॉफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीयों ने हाल ही में आईपीएल खेला है। वे टी20 विश्व कप के प्रबल दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल खेलने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए फ्लिंटॉफ ने कहा मेरी चोट एक टूर्नामेंट या मैच से नहीं मिली है। यह समय के साथ साथ गहरी हुई है। मुझे लगता है कि मुझे आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के लिएईसीबी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के तीन मैच खेलने वाले फ्लिंटॉफ ने इस महीने घुटने का ऑपरेशन कराया, जिसकी वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सके। उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान एशेज श्रृंखला के लिए फिटनेस बनाए रखने पर है।

उन्होंने कहा कि मैंने कल अपने सर्जन से बात की। वह मेरी प्रगति से खुश है। मैंने कल हल्का अभ्यास किया। मुझे यकीन है कि एशेज श्रृंखला खेल सकूँगा। फ्लिंटॉफ ने आईपीएल के बारे में कहा कि वह अगले साल चेन्नई के लिए भारत में अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा आईपीएल बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और मैं भारत में खेलना चाहता हूँ। अगले साल चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ और उम्मीद है कि पूरा टूर्नामेंट खेल सकूँगा।

करीब साढे सात करोड़ रुपए में खरीदे गए आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी फ्लिंटॉफ तीन मैचों में 62 रन ही बना सके और उन्होंने दो विकेट भी लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi