Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैथ्यूज का शतक, इंग्लैंड की परेशानी बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंजेलो मैथ्यूज
लीड्स , सोमवार, 23 जून 2014 (22:47 IST)
FILE
लीड्स। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के लगातार दूसरे टेस्ट शतक की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां हेडिंग्ले में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 457 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 350 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

मैथ्यूज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 160 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इस 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लॉर्ड्स में पहले ड्रॉ टेस्ट में 102 रन की पारी खेली थी।

सबसे अहम बात है कि उन्हें दूसरे छोर पर रंगना हेराथ (48) का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए 149 रन की भागीदारी निभाई, जो श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच नया रिकॉर्ड है।

इस साझेदारी को चाय से ठीक पहले तोड़ा जा सका। तब मैथ्यूज एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े और नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े हेराथ मिड ऑन पर खड़े जो रूट के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।

मैथ्यूज ने इंग्लैंड को केवल एक मौका दिया, जब तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट मुश्किल रिटर्न कैच लेने में असफल रहे, तब यह श्रीलंकाई ऑलराउंडर 87 रन पर था। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 249 गेंद खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब उनकी बढ़त 106 रन की थी। स्टार बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने 55 और मैथ्यूज ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस जोड़ी ने इंग्लैंड के नई गेंद लेने से पहले सात ओवर में 40 रन जोड़े।

जयवर्धने 79 रन पर पहुंच गए थे, जब इयान बेल ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर गली में मौका गंवा दिया। वे अपने इसी निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच आउट हुए। इससे श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 268 रन हो गया, लेकिन जल्द ही यह सात विकेट पर 277 रन हो गया।

पहली पारी में अपने घरेलू मैदान में 64 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले प्लंकेट ने दो गेंद में दो खिलाड़ियों दिनेश चांदीमल और धम्मिका प्रसाद को आउट किया।

गुस्साए मैथ्यूज ने चांदीमल के आउट होने की निराशा पर अपना बल्ला फेंक दिया और प्लंकेट की हैटट्रिक गेंद पर बचे, तब अंपायर ने इस गेंदबाज की अपील खारिज की। मैथ्यूज ने फिर प्लंकेट पर मिड विकेट पर शानदार छक्का जड़ा और एंडरसन की गेंद को चार रन के लिए पहुंचाया।

उन्होंने ब्रॉड की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने 153 गेंद का सामना कर 14 चौके और एक छक्का जमाया। यह इस 27 वर्षीय का 40 टेस्ट में चौथा शतक है, लेकिन पिछले साल कप्तानी संभालने के बाद यह उनका तीसरा सैकड़ा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi