विकेटकीपर बने रहना चाहते हैं अकमल

Webdunia
सोमवार, 11 जनवरी 2010 (19:01 IST)
FILE
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल होबर्ट टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह खेलने के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहते हैं। अकमल को विश्वास है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्थान दिया जाएगा।

पाकिस्तान के इस विकेटकीपर ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी के चार कैच टपकाए थे, जो बाद में पाकिस्तान की हार का कारण बने। सिडनी टेस्ट की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक अन्य विकेटकीपर सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया था और कहा था कि वे श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाएँगे।

पीसीबी के उक्त बयान के बाद यह कहा जा रहा था कि टीम के उपकप्तान कामरान अकमल इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

लेकिन अकमल को विश्वास है उन्हें टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ही शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बल्लेबाज बने रहने के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज बना रहना पसंद करूँगा। मैंने अब तक पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी मैं ऐसा सफलतापूर्वक कर पाऊँगा। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?