वीरेन्द्र सहवाग के मुरीद हैं राहुल द्रविड़

Webdunia
बुधवार, 4 जून 2014 (20:57 IST)
FILE
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भले ही इस पीढ़ी के बेहतरीन आधुनिक बल्लेबाज हों, लेकिन यह चीज भी उन्हें गैरपरंपरागत और प्रभावी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की प्रशंसा करने से नहीं रोकती। द्रविड़ ने अपने पूर्व साथी के बारे में कहा कि उन्हें खेलते हुए देखना आनंददाई है।

द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम पर ‘मार्डन मास्टर्स’ की एक नई वीडियो सीरीज पर बात करते हुए कहा, जब आप वीरू के बारे में सोचते हो तो आपको खुशी महसूस होती है। आप सिर्फ इस बारे में सोचते हो कि उसने अपने साथ खेलने वाले कितने खिलाड़ियों और लाखों प्रशंसकों को खुशी प्रदान की है। उन्होंने जिस तरह से सलामी बल्लेबाज खेलते थे, उसे कई तरीकों से दोबारा से परिभाषित किया है, कम से कम मेरे लिए।

भारतीय टीम से बाहर चले रहे 35 वर्षीय सहवाग को आईपीएल सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन दिल्ली के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 58 गेंद में 122 रन की पारी खेलकर अपनी आक्रामकता दिखाई और प्रशंसकों को प्रभावित किया। द्रविड़ खुद ‘परफेक्शनिस्ट’ हैं, लेकिन फिर भी उनका कहना है कि वह सहवाग की तकनीक पसंद करते हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?