सचिन तेंडुलकर की युवाओं को सलाह

Webdunia
रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (18:48 IST)
PTI
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत और प्रतिबद्धता से अपने साथियों से सम्मान हासिल कर सकता है।

तेंडुलकर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से आपको परेशान नहीं होना चाहिए, आपको केवल अपनी प्रतिबद्धता, प्रयास और योगदान के बारे में सोचना चाहिए। मैं अपने बेटे से कहता हूं कि अन्य लोग क्या कर रहे हैं, इससे तुम परेशान मत हो। जब आप सही काम करते हैं, टीम आपके उदाहरण का अनुसरण करती है। वहां हमेशा प्रतिस्पर्धा रहती है।

उन्होंने एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘सपोर्ट माय स्कूल’ में कहा कि जब आप मेहनत करते हैं, किस्मत आपकी ओर मुड़ जाती है। जिंदगी में चुनौतियां होंगी लेकिन जब आप मेहनत करते हैं तो आप चुनौतियों से पार पा सकते हैं।

सचिन ने कहा‍ ‍क ि इसलिए किस्मत के बारे में मत सोचिए, केवल मेहनत पर ध्यान दीजिए। प्रदर्शन कभी भी निरंतर रूप से ऊपर की ओर नहीं जाएगा लेकिन मजबूत व्यक्ति खराब दौर का सामना कर सकते हैं।

टीम वर्क के महत्व के बारे में तेंडुलकर ने कहा कि जब आप एकसाथ होते हैं तो किसी भी तरह की दिक्कत का सामना किया जा सकता है। 2011 विश्वकप में भी हमने इसे एक सामान्य टूर्नामेंट की तरह लिया। हमने एक-दूसरे के साथ जुड़े रहने का फैसला किया।

जिंदगी में चुनौतियों के बारे में बात करते हुए राज्यसभा सदस्य तेंडुलकर ने कहा कि मेरे स्कूली दिनों में क्रिकेट और पढाई का संतुलन बनाना मेरी सबसे बड़ी चुनौती थी लेकिन मेरे माता-पिता और मेरे स्कूल ने मेरी मदद की। यह चुनौतीपूर्ण था।

उन्होंने कहा कि एक बार जब मैं ग्लेन मॅक्ग्राथ के खिलाफ खेल रहा था तो उन्होंने मेरे सामने 6-7 मेडन ओवर फेंके। मैं पिच पर टिकने के लिए गेंदों को छोड़ता रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना धन से खरीदा नहीं जा सकता और वे बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]