Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंडुलकर फ्लू से पीड़ित

तीसरे दिन के शिविर में शामिल नहीं हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर शिविर फ्लू
बंगलोर (भाषा) , शुक्रवार, 15 जून 2007 (23:46 IST)
सचिन तेंडुलकर ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए लगाए गए शिविर के तीसरे दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। ऐसी आशंका है कि वह फ्लू से पीड़ित हैं। यह भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

युवराजसिंह ने कहा मुझे लगता है कि वह फ्लू से पीड़ित हैं। शिविर के सुबह के सत्र में तेंडुलकर की अनुपस्थिति के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी गई।

मीडिया अधिकारी रमेश राव ने कहा कि यह मास्टर बल्लेबाज दोपहर तक शिविर में हिस्सा लेने पहुँच जाएगा हालाँकि ऐसा हुआ नहीं। इस बीच तीसरे दिन के सत्र में आठ ओवर तक जोड़ी के रूप में मैच खेला गया, जिसमें उन्हें 44 रन का लक्ष्य दिया गया।

तेज गेंदबाज जहीर खान ने शिविर में हिस्सा लेने के बाद आज पहली बार गेंदबाजी में हाथ आजमाए। हालाँकि उन्होंने थोड़ी देर तक ही गेंदबाजी की और इसके बाद मैच प्ले में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए 19 जून को मुंबई से रवाना होगी।

जहीर ने हालाँकि होटल में लौटने से पहले लंबा व्यायाम किया जबकि उनके साथी चिन्नास्वामी स्टेडियम में पसीना बहाते रहे। जहीर ने शिविर में शुरुआती दो दिन गेंदबाजी नहीं की। जहीर चोटिल होने के कारण चेन्नई में 10 जून को हुए अफ्रो एशिया कप के तीसरे मैच में नहीं खेल सके थे। इसके बाद कराए गए एमआरआई स्कैन में सब कुछ ठीक पाया गया था।

टीम बेलफास्ट में 26 जून से एक जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी। टीम का पूर्ण दौरा इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई से आठ सितंबर तक होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi