सहवाग ने कहा कि उस दिन मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और मेरे बेटे (आर्यवीर) ने फोन ले लिया। उसने कहा पापा आप आउट क्यों हो रहे हो? स्कूल में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि तुम्हारे पापा रन नहीं बना रहे। मैंने उसे कहा कि बेटा अभी मैच बचे हैं और तुम चिंता मत करो मैं रन बनाउंगा।
सहवाग ने यह पारी अपने बेटे को समर्पित करते हुए बताया कि मेरे बेटे को उसके दोस्त ताना मारते थे कि उसके पापा ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।