सहवाग ने कहा, बेटे के दोस्त उसे चिढ़ाते थे

Webdunia
शनिवार, 31 मई 2014 (12:32 IST)
वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंद में 122 रन की पारी खेलकर अपने बेटे से किया वादा निभाया।

चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले सहवाग ने बताया कि उनका बेटा उनसे पूछता था कि वे जल्दी आउट क्यों हो जाते हैं? आईपीएल में अपना दूसरा शतक जडने के बाद सहवाग ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने बेटे से बात करते हुए उसे वादा किया था कि वह बाकी बचे मैचों में रन बनाएंगे।

FILE
सहवाग ने कहा कि उस दिन मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और मेरे बेटे (आर्यवीर) ने फोन ले लिया। उसने कहा पापा आप आउट क्यों हो रहे हो? स्कूल में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि तुम्हारे पापा रन नहीं बना रहे। मैंने उसे कहा कि बेटा अभी मैच बचे हैं और तुम चिंता मत करो मैं रन बनाउंगा।

सहवाग ने यह पारी अपने बेटे को समर्पित करते हुए बताया कि मेरे बेटे को उसके दोस्त ताना मारते थे कि उसके पापा ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?