बेंगलूरू। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में भारतीय स्पिनर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज कहा कि वे और आर. अश्विन मिलकर विकेट ले सकते हैं।
मिश्रा ने यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में टीम इंडिया के अभ्यास शिविर के तीसरे दिन पत्रकारों से कहा कि, ‘मैं और अश्विन मिलकर विकेट ले सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। साथ में गेंदबाजी करने का यह मतलब नहीं है कि दोनों को विकेट मिले। जब एक को विकेट मिल रहे हैं तो दूसरे का काम दबाव बनाना है।'
दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला, पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। मिश्रा ने कहा कि ‘यह श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन मेजबान टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ (भाषा)