भारतीय मॉडल अर्शी खान गुस्ताख़ी पर गुस्ताख़ी करने से बाज नहीं आ रही है। उसने ताजा वीडियो में भारतीय कप्तान धोनी और उपकप्तान कोहली का सरेआम रेप करने की धमकी देकर नई सुर्खियां बटोरने का जो दु:साहस किया वह काबिले बर्दाश्त के बाहर है। अर्शी ने सारी शर्मोहया को ताक पर रख दिया है। कोई लड़की प्रचार के लिए इतना घिनौना वीडियो जारी करके आखिर क्या साबित करना चाहती है?
कुछ महीनों तक अर्शी खान छोटी-मोटी मॉडल के सिवा कुछ नहीं थी और उसे जानने-पहचानने वाले लोगों की संख्या भी दर्जनभर से ज्यादा नहीं रही होगी। लेकिन उसने खुद के नाम को हजारों और लाखों तक पहुंचाने के लिए एक नया तरीका अपनाया और इसके लिए सोशल मीडिया का सबसे बड़े अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया।
अगले पन्ने पर, कोख में शाहिद अफरीदी का बच्चा... (Photo courtesy : Twitter)
उसने सबसे पहला जो बयान दिया, उसकी वजह से वो सोशल मीडिया में रातोरात सुर्खियां बनीं जिसमें उसने ये कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने जा रही है। अर्शी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उसने कहा कि मेरा अफरीदी के साथ अफेयर है और मेरी कोख में अफरीदी का बच्चा पल रहा है।
जब अर्शी से शाहिद अफरीदी से अफेयर के साथ में गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में प्रमाण मांगा गया तो वो इसका कोई सबूत नहीं दे सकी। उधर अफरीदी को तो पता भी नहीं चला कि इस नाम की किसी भारतीय मॉडल ने उस पर इतना गंभीर आरोप मढ़ा है। अर्शी तो यहां तक कहती रही कि वो अफरीदी के बच्चे को वो भोपाल में जन्म देगी।
अब यह समझ नहीं आया कि अर्शी ने भोपाल का ही पता क्यों दिया? लेकिन इतना तय है कि उसने अफरीदी के कोख में पल रहे बच्चे को जाहिरात करके सोशल मीडिया पर अच्छी- खासी सुर्खियां अपने खाते में जमा कीं और जो लोग इस लड़की को नहीं जानते थे, वो उसके फेसबुक अकाउंट को खंगालने में भिड़ गए। साफ था कि अर्शी का मकसद ख्याति (कुख्याति) बटोरना था जिसमें वो पूरी तरह सफल हो गई।
किसी भी सी क्लास मॉडल को मालूम है कि यदि मशहूर होना है तो किसी बड़े आदमी या क्रिकेटर पर आरोप जड़ो तो मीडिया तो अपने आप उस पर टूट ही पड़ेगा। इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा बहुत पुराना है और जब से सोशल मीडिया आया है, उसका इस्तेमाल करना तो इस तरह की लड़कियों के लिए और भी आसान हो गया है।
अर्शी का 'अफरीदी पुराण' जब ठंडे बस्ते में चला गया और लोग भूल गए कि इस नाम की कोई भारतीय मॉडल भी है, तब उसने फिर से सुर्खियों में आने के लिए एक वीडियो जारी करके टीम इंडिया के कप्तान धोनी और विराट कोहली पर बेहद अभद्र, आपत्तिजनक और असहीय बातें कह डालीं।
अर्शी को मालूम नहीं कि ये क्रिकेट हस्तियां कितनी सुरक्षा में रहती हैं? क्रिकेट मैच के दौरान न तो होटल में और न ही ड्रेसिंग रूम में क्रिकेटरों के परिजन तक उनसे मुलाकात कर सकते हैं...। इतनी अधिक पाबंदियों में ये क्रिकेटर रहते हैं जिसकी कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसे में अर्शी इनका कैसे खुलेआम रेप करवा सकती है?
जाहिर है कि अर्शी ने यह सब खेल एक बार फिर बदनाम होकर नाम कमाने के लिए किया है। इस तरह के वीडियो में अपनी घिनौनी बातें पेश करके उसने एक तरह से सी ग्रेड की किसी खलनायिका के किरदार को भी मात दे दी है। इस गुस्ताख़ लड़की को शर्म आनी चाहिए... उसने ऐसी क्रिकेट हस्तियों के गिरेबां में हाथ डाला है जिनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों के दिमाग के तंतुओं में खलबली मच गई है।