Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अश्विन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया नया बयान

हमें फॉलो करें अश्विन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया नया बयान
, गुरुवार, 16 जुलाई 2015 (16:14 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए अक्सर आलोचना झेलने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उन्होंने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी अनुभव हासिल किया है और वह जल्द ही विदेशों में भी विकेट लेना शुरू कर देंगे।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 48.66 की औसत से 12 विकेट लिए लेकिन उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रदर्शन था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचें स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती हैं।
 
उन्होंने कहा, 'यह (विदेशों में प्रदर्शन) समय के साथ बेहतर होगा। ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए समय से मैंने काफी अनुभव हासिल किया है। मैंने विकेट लेने के मौके तैयार किए और बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया।'
 
अश्विन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में 30 ओवर करना मेरे हिसाब से एक स्पिनर के लिए सराहनीय प्रयास है। यदि मुझसे पूछोगे कि आप 25 विकेट लेना चाहोगे या अच्छी गेंदबाजी करना तो मैं कहूंगा कि अच्छी गेंदबाजी करना क्योंकि मैं जानता हूं कि इससे आपको विकेट भी मिलेंगे।'
 
उपमहाद्वीप की पिचों पर अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 23.87 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। हालांकि विदेशों में उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में 56.58 की औसत से 24 विकेट ही हासिल किए हैं।
 
उन्होंने कहा,'यदि मैं भारत में टेस्ट खेलता हूं तो तुरंत ही पांच विकेट हासिल कर सकता हूं लेकिन हो सकता है कि इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका में ऐसा तीसरे या चौथे टेस्ट मैच में हो।
 
ऐसा नहीं हो पाया लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है।' अश्विन ने कहा कि वह उपमहाद्वीप के बाहर टीम के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,'बेहतर गेंदबाज बनने के लिए मुझे ऐसा करने की जरूरत है। मेरा मानना है कि यह भाग्य है क्योंकि तब तक मैंने 18 टेस्ट मैच खेले थे और इनमें से बहुत कम में मेरा प्रदर्शन बुरा रहा।'
 
उन्होंने कहा,'जब आप विदेश जाते हो तो यदि प्रत्येक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाता है तो स्पिनर की भूमिका काफी आसान हो जाती है। मुझे अधिक से अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं भी पुराने दिग्गजों की बराबरी करना चाहता हूं। मुझे खुशी होगी यदि मैं भारत को अधिक मैचों में जीत दिलाता हूं।'
 
टीम के नए कप्तान विराट कोहली के बारे में अश्विन ने कहा,'मैं जिस टीम की तरफ से भी खेला मैंने हमेशा योगदान देने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बनने की कोशिश की। काफी हद तक विराट भी ऐसे ही हैं और मुझे उनका रवैया पसंद है क्योंकि हम दोनों बहुत भिन्न तरीके से अपना काम करते हैं।'  
 
अश्विन ने कहा, 'हम दोनों में एक चीज समान है कि हम लगातार सुधार करना चाहते हैं और तारीफों पर फूल कर कुप्पा नहीं होना चाहते हैं। मैं वास्तव में उसके इस गुण से काफी प्रभावित हूं जिसके बारे में मेरा मानना है कि यह सभी लोगों में नहीं पाया जाता है।'
 
अश्विन से पूछा गया कि क्या वह भारत का कप्तान बनने की इच्छा रखते हैं, उन्होंने कहा,'यदि आप दो या तीन साल पहले मुझसे यह सवाल करते तो मैं भी किसी जोशीले युवा की तरह हां करता।
 
कई तरह के व्यावसायिक बाधाएं होती है। मैं नहीं कहूंगा कि यह प्राथमिकता है क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है।'
 
उन्होंने कहा,'मुझे एक नेतृत्वकर्ता के रूप में खुद पर वास्तव में विश्वास है लेकिन मेरा मानना है कि नेतृत्व ऐसी चीज है जिसकी पहचान करने की जरूरत होती है। अभी मैं हर दिन एक बेहतर खिलाड़ी और बेहतर व्यक्ति बन रहा हूं। यदि ऐसा होना है तो ऐसा होगा। मेरा मानना है कि यह भाग्य से जुड़ा होता है।'(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi