Trophy chors can't even afford a door with a proper lock. https://t.co/iW2HR7EMJB
— Smita Prakash (@smitaprakash) November 12, 2025
WTF ,trophy chor Mohsin Naqvi can't afford a door lock.
What a shameless Beggers. pic.twitter.com/blMY9f1xzX
— कौटिल्य! (@xyzindians) November 12, 2025
— jack ' (@jackiscrazyB) November 12, 2025महाद्वीपीय संस्था Asian Cricket Council (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी के बिना इसे स्थानांतरित या भारत को नहीं सौंपा जाना चाहिए।भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी इसे अपने साथ ले गए थे और तभी से यह ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है। भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।