Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकर

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकर
ढाका , मंगलवार, 2 जून 2015 (18:28 IST)
ढाका। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम भारत के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे चूंकि वह अभी तक उंगली की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुशफिकर को पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में खुलना में खेले गए टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी।

मुशफिकर टीम में कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर की तिहरी भूमिका निभाते हैं और हसन का मानना है कि उन्हें एक भूमिका छोड़नी होगी जो विकेटकीपिंग है।

उन्होंने सोमवार को मीरपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की अटकलें थी लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने यह नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि मुशफिकर को दबाव महसूस होता है तो वह इस पर फैसला लेगा।

मुशफिकर ने अपनी कप्तानी में खेले 21 टेस्ट में विकेटकीपिंग की है और बतौर बल्लेबाज उनका औसत 38.85 रहा है। मुशफिकर के विकल्प के तौर पर अनामुल हक और लिटन दास के नाम पर विचार किया जायेगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi