इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान को लगता है कि भारत के खिलाफ दिसंबर में श्रृंखला होने की संभावना क्षीण है, क्योंकि भारतीय बोर्ड अब भी अपनी सरकार से मंजूरी हासिल करने का इंतजार कर रहा है।
शहरयार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि मैं भारत को कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहता। श्रृंखला होने की संभावना क्षीण पड़ती जा रही है, क्योंकि उनकी समस्या यह है कि वे राजनीति के साथ खेलों को मिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सितंबर में पदभार संभालने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठकों के दौरान उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कम से कम 3 बार पाकिस्तान बनाम भारत श्रृंखला का मसला उठाया।
शहरयार ने कहा कि हम उनके सामने गिड़गिड़ा नहीं रहे हैं। हम उनके सामने घुटने नहीं टेक रहे हैं। हम उनसे केवल इतना कह रहे हैं कि आपने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और हमें यह बताओ कि आप उसका सम्मान कर रहे हैं या नहीं?
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वे अक्टूबर में यूएई में आईसीसी बैठक के दौरान बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से बात कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब गेंद भारत के पाले में है। जो भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, मैं उससे बात करूंगा और कहूंगा कि आपने अब तक अपनी सरकार से अनुमति नहीं ली, जो कि अनुचित है। (भाषा)