Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में भारत-द. अफ्रीका मैच के लिए 'आदर्श' पिच की तैयारी

हमें फॉलो करें इंदौर में भारत-द. अफ्रीका मैच के लिए 'आदर्श' पिच की तैयारी
इंदौर , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (17:35 IST)
इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्‍टूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के लिए स्थानीय होलकर स्टेडियम में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच तैयार करने की कोशिश की जा रही है ताकि दर्शक रनों के रोमांच का पूरा मजा ले सकें और इस मुकाबले का टिकट उनके लिए पैसा वसूल साबित हो सके।
 
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समुंदर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दर्शकों के मनोरंजन के लिहाज से रनों के अम्बार का खास महत्व होता है। इस बात के मद्देनजर हम एक आदर्श पिच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

फोटो और वीडियो : धर्मेंद्र सांगले  
उन्होंने उम्मीद जताई कि होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्‍टूबर को खेले जाने वाले मैच के दौरान दर्शकों को दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
होलकर स्टेडियम में अब तक तीन एक दिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम में खेले गए एक दिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक 418 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है।
 
भारत ने यह विशाल स्कोर यहां 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय मैच में खड़ा किया था। इस मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिए इसलिए भी यादगार है, क्योंकि इसमें मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रिकॉर्ड 219 रनों की पारी खेली थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi