टी20‍ विश्व कप : फाइनल मैच के हाईलाइट्‍स...

Webdunia
रविवार, 3 अप्रैल 2016 (19:12 IST)
कोलकाता। ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर वेस्टइंडीज के धाकड़  बल्लेबाज  कार्लोस  ब्रेथवेट  के  10  गेंदों  में  34  (1  चौका,  4  छक्के)  की  बदौलत वेस्टइंडीज  ने  इंग्लैंड  को  4 विकेट  से  हराकर  टी20 विश्व कप में  विजेता बनने  का  सम्मान प्राप्त  किया। इंग्लैंड  ने सिक्का हारने  के  बाद  जो  रूट  के  54 रनों के सहारे 20 ओवर  में  9  विकेट  खोकर 155 रन बनाए।  जवाब में  19.4 ओवर  में 6 विकेट  खोकर 161 रन बना डाले। फाइनल मैच के  हाईलाट्‍स...

फाइनल मैच का तरोताजा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें 
 
* ब्रेथवेट ने  लगातार चौथा  छक्का जड़कर अपनी  टीम को  4  विकेट से  जीत दिलाई
* वेस्टइंडीज  का  कमाल  का  प्रदर्शन
*  वेस्टइंडीज की अंडर 19,  टी20 महिला  और टी20  पुरुष  टीम चैम्पियन
*  स्टाक्स के  ओवर  की  पहली  चार  गेंदों  पर  ब्रेडवेट ने  लगाए 4  छक्के 


* जीत के लिए 3 गेंदों में मात्र 1 रन की दरकार...
* जीत के लिए 5 गेंदों में 13 रनों की दरकार...
* मैच रोमांचक स्थि‍ति में...जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रनों की दरकार...
* वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 116 रन
* वेस्टइंडीज को लगातार छठा झटका, कप्‍तान डेरेन सेमी केवल 2 रन बनाकर आउट
* वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, आंद्रे रसेल मात्र 1 रन बनाकर आउट 
* वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, ड्‍वेन ब्रावो 25 रन बनाकर आउट 
* वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 78 रन
* वेस्टइंडीज का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 37 रन
* मार्लोन सैम्युअल्स 27 और ड्‍वेन ब्रावो 2 रन पर नाबाद
* वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट गंवाया...
* लैंडी सिमंस पगबाधा आउट...
* डेविड विली ने सिमंस को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
* वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट खोकर 11 रन (2.3 ओवर)
* इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करके खलबली मचा दी है
* वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत...
* दूसरे ही ओवर में 2 विकेट गंवाए...
* इंग्लैंड के गेंदबाज जो रूट ने दूसरे ओवर में हासिल की दो सफलताएं
* रूट ने पहले चार्लेस (1) और फिर क्रिस गेल को आउट करके बड़ा विकेट पाया
* दोनों ही प्रसंगों पर रूट की गेंद पर बेन स्टाक ने कैच लपका
* 2 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट खोकर 10 रन
* इंग्लैंड  ने  पहले  बल्लेबाजी की  चुनौती  स्वीकार  करके  20 ओवर में बनाए 155 रन 
*  वेस्टइंडीज  की  तरफ  से  ब्रेथवेट  और  ब्रावो  ने  3-3  विकेट  लिए

* सैम्युअल  बद्री  का  हैरतअंगेज कैच... 
*  वेस्टइंडीज  के  क्षेत्ररक्षक  बद्री  ने ब्रावो की  गेंद  पर प्लंकेट  का  दर्शनीय कैच  लपका
*  इंग्लैड  ने  नौंवा  विकेट  प्लंकेट  के  रूप  में गंवाया,  जिन्होंने  4  रन बनाए  
*  15.3  ओवर  में  इंग्लैंड  का  स्कोर  9  विकेट खोकर 142  रन 


* इंग्लैंड  ने  आठवां  विकेट  गंवाया... 
*  डेविड  विले  14  गेंदों  पर  21  रन  की पारी  खेलकर  पैवेलियन  लौटे 
*  विले  ब्रेथवेट  की  गेंद  पर छक्का  लगाने  का  प्रयास  में  जार्लेस  के  हाथों  लपके  गए 
*  इंग्लैंड  17.3 ओवर  में  8  विकेट  खोकर  136  रन 


* इंग्लैंड के धड़ाधड़ तीन विकेट गिरे...
* इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाए...
* इंग्लैंड पांचवां विकेट बेन स्ट्रोक (13) का गंवाया
* स्ट्रोक को ब्रावो की गेंद पर सिमंस ने लपका
* ब्रावो ने अगला शिकार मोईन अली (0) का किया
* इंग्लैंड ने छठा विकेट जो रुट का गंवाया 
* 36 गेदों पर 54 रन बनाने वाले रूट ब्रेथवेट की गेंद पर बेन के हाथों लपके गए
* 14.1 ओवर में इंग्लैंड 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सका है 
 
* 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 103 रन
* जो रूट 33 गेंदों पर 50 रन पर नाबाद, रूट ने 6 चौके लगाए 
* दूसरे छोर पर बेन स्ट्रोक 11 रनों पर नाबाद 
 
* इंग्लैंड का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा...
* जोस बटलर आउट...
* बटलर को ब्रेथवेट की गेंद पर ब्रावो ने लपका
* बटलर ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए
* इंग्लैंड ने चौथा विकेट 11.2 ओवर में 84 रन पर गंवाया

* 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 47 रन
* जो रूट 21 गेंदों पर 30 रन पर नाबाद हैं 
* विकेट का दूसरा छोर बटलर ने संभाल रखा है
* बटलर ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं 
* आठ ओवर के खेल में अभी तक इंग्लैंड की तरफ से एक भी छक्का नहीं लगा 
 
* फाइनल मैच का ताजा हाल 5 ओवर 23 रन 3 विकेट 
* जो रूट 17 रनों पर नाबाद हैं जबकि बटलर को अपना खाता खोलना है 
* वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पूरे शबाब पर, दर्शक भी गेंदबाजों का जोश बढ़ा रहे हैं 
 
इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवाया...
* इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन आउट..
* मॉर्गन को सैम्युअल बद्री की गेंद पर क्रिस गेल ने लपका
* मॉर्गन ने 12 गेंदों पर केवल 5 रन का ही योगदान दिया
 
* चार ओवरों का खेल खत्म हो चुका है
* इंग्लैंड ने 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 23 रन बनाए हैं
* जो रूट 17 और इयोन मॉर्गन 5 रन बनाकर नाबाद हैं
* फाइनल में भारत के नहीं पहुंचने के बावजूद ईडन गार्डन स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है 
 
 
 

इंग्लैंड को दूसरा झटका...एलेक्स हेल्स आउट...
* वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एंड्रयू रसेल ने इंग्लैंड का दूसरा शिकार किया
* रसेल ने हेल्स को एक रन के निजी स्कोर पर बद्री के हाथों झिलवाया
* इंग्लैंड का स्कोर 1.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 8 रन 
 
इंग्लैंड को पहला झटका...
* सैम्युअल बद्री ने दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया 
* इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय फाइनल में कोई कमाल नहीं कर सके 
* बद्री ने जैसन रॉय को बोल्ड कर के इंग्लैंड को सदमा दिया
* रॉय बगैर रन बनाए निराश पैवेलियन लौटे
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?