Biodata Maker

बीसीसीआई अध्यक्ष का फैसला एसजीएम में : शुक्ला

Webdunia
बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (18:35 IST)
कानपुर। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद इसके अगले प्रमुख को लेकर लगाए जा रहे कयासों को मीडिया की देन बताते हुए आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने बुधवार को यहां कहा कि इस विषय पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और विशेष आम सभा (एसजीएम) ही इस पर फैसला करेगी।
बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में शुक्ला का नाम भी शामिल है। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग लेने के लिए यहां आए शुक्ला से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे केवल मीडिया की अटकलबाजी करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव (अनुराग ठाकुर) अब जल्द ही विशेष आम सभा बुलाएंगे। उस बैठक में ही फैसला होगा कि कौन अध्यक्ष बनेगा? मुझे लगता है कि जब तक यह बैठक न हो, तब तक अध्यक्ष पद के लिए कोई अटकलबाजी नहीं लगाई जानी चाहिए।
 
शुक्ला ने कहा कि मीडिया अटकलबाजी लगा रहा है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं, जो कि पूरी तरह से बेमानी है। जब तक बैठक नहीं होती, तब तक आप कैसे अंदाजा लगा सकते है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं?
 
खुद के अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी कैसे बताया जा सकता है कि कौन दौड़ में है और कौन नहीं? मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले