Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराया

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराया
, सोमवार, 14 दिसंबर 2015 (09:14 IST)
डुनेडिन। मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को 122 से हराकर दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।             

मेजबान टीम से मिले 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवे दिन लंच तक छह विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लेने वाली श्रीलंका की टीम लंच के बाद अपने शेष चार विकेट जल्द ही गंवाकर 294 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लंच के बाद रंगना हेरात (6) और मिलिंदा सारावर्धने (29) को जल्दी आउट कर न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 122 रन से जीत दिला दी। 
 
 
श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने ने 84 और चांडीमल ने 83 रनों का योगदान दिया। इससे पहले ओपनर टॉम लाथम (नाबाद 109) के बेहतरीन नाबाद शतक और केन विलियमसन (71) के साथ दूसरे विकेट के लिए 141 रन की शतकीय साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 267 रन 
बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिये 405 रन का भारी भरकम लक्ष्य रखा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 18 दिसंबर से हेमिल्टन में खेला जाएगा। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi