rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान को अलग-थलग पड़ने का डर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman butt
, बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (17:06 IST)
कराची। सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर की कलंकित तिकड़ी की राष्ट्रीय क्रिकेट में  वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में इतना मतभेद है कि पूर्व कप्तान बट को उनके अलग-थलग पड़ जाने का डर है।
 
बट ने कहा कि मुझे यह स्थिति अच्छी नहीं लग रही है। ऐसा लगता है कि हम अलग-थलग पड़ जाएंगे। हम सिर्फ क्रिकेट खेलने की अनुमति चाहते हैं। हम किसी को कैसे जताएं कि हम बदल गए हैं और हमने अपनी गलतियों से सबक लिया है। 
 
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग के ब्रांड दूत रमीज राजा ने उन्हें क्रिकेट से परे रखने की मुहिम तेज कर दी। रमीज ने 'डान न्यूज' से कहा कि इन तीनों को पीएसएल खेलने की अनुमति देना लीग की साख के लिए अच्छा नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि इन तीनों का अपराध माफी के लायक नहीं है। मैं निजी तौर पर कभी नहीं चाहूंगा कि वे पीएसएल का हिस्सा बनें। यह पाकिस्तान क्रिकेट की छवि और लीग के लिए खतरनाक होगा।
 
बट ने कहा कि फरवरी 2016 के बाद कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट या घरेलू टूर्नामेंट नहीं है। मुझे सिर्फ अपनी मैच फिटनेस साबित करने का एक मौका चाहिए, क्योंकि मैंने प्रतिबंध खत्म होने के बाद से रोज अभ्यास किया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi