Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ह्यूज की मौत के लिए गेंदबाज जिम्मेदार नहीं : जगदाले

हमें फॉलो करें ह्यूज की मौत के लिए गेंदबाज जिम्मेदार नहीं : जगदाले

WD

इंदौर। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले का कहना है कि फिल ह्यूज की मृत्यु के लिए गेंदबाज जिम्मेदार नहीं है। जगदाले कहा कि ह्यूज हादसे के बाद भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की उनकी तैयारियां अवश्य प्रभावित‍ होंगी। उन्होंने वेबदुनिया से बात करते हुए कहा कि खेल में मार्जिन ऑफ एरर बहुत कम होता है। ह्यूज का इस तरह चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

25 वर्षीय बल्लेबाज ह्यूज को दो दिन पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिर में गेंद लगने के बाद बेहोश अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। सेंट विसेंट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके जगदाले ने कहा कि हेलमेट को लेकर आईसीसी ने पहले ही हेलमेट निर्माताओं को कुछ सुधार करने को कहा है,  जो एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी खेल में हो सकती है और हेलमेट अन्य खेलों में भी पहने जाते हैं। खिलाड़ी की तकनीक के साथ हेलमेट की क्वालिटी भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। क्रिकेट के सदियों के इतिहास में ऐसी कम ही घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता। जगदाले कहा कि फिल ह्यूज की मौत के लिए गेंदबाज को दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इस तरह की घटना रोकने के लिए कुछ ऐसे हेलमेट आ जाएंगे, जिनसे बल्लेबाज पूरी तरह सुरक्षित रहें।

हालांकि जगदाले ने यह माना कि ह्यूज के निधन के कारण भारतीय टीम का अभ्यास मैच रद्द हो जाने से टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए वहां के माहौल से अभ्यस्त होना जरूरी है। जगदाले के अनुसार ह्यूज हादसे के बाद खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर नहीं पड़ेगा।

देखिए जगदाले से बातचीत का पूरा वीडियो


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi