यूनिफॉर्म तक नहीं थी वेस्टइंडीज टीम के पास

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (11:10 IST)
डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। चैंनियन बनने के बाद सैमी ने अपने क्रिकेट बोर्ड को जमकर कोसा।  
 
कोलकाता के ईडन
गार्डंस में प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कप्तान सैमी ने कहा, ''हमने इस सफ़र की शुरुआत की...हमें पता था हमें करना है...लोगों को हैरानी होती थी कि हम इस टूर्नामेंट में खेलेंगे भी या नहीं।'' 
 
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की एसोसिशन और बोर्ड में मतभेद के कारण वेस्टइंडीज के टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेने पर असंमजस की स्थिति थी। बाद में टीम विश्व किसी तरह विश्व खेलने पहुंची। 
 
सैमी ने बोर्ड के अधिकारियों को कोसा। उन्होंने कहा, ''हमें कई दिक्क़तें थीं। हम अपने ही बोर्ड से अपमानित महसूस करते थे। सैमी ने कहा कि इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस हमारे बारे में कहते थे कि हमारी टीम के पास दिमाग नहीं है।'
 
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान यहीं नहीं रुके, अपने टीम के मैनेजर का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट में हमारे पास एक नए मैनेजर रॉल लेविस थे। उन्होंने इससे पहले किसी टीम का प्रबंधन नहीं किया था। हम दुबई में एक कैम्प में थे, लेकिन हमारे पास कोई यूनिफॉर्म तक नहीं थी।'
 
वेस्टइंडीज के कप्तान ने उन सभी आभावों का जिक्र किया, जिनसे टीम को दो चार होना पड़ा। इसके बावजूद वेस्टइंडीज टीम चैंपियन बनने में सफल रही।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?