Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहम भूमिका निभा सकता है आईपीएल

हमें फॉलो करें अहम भूमिका निभा सकता है आईपीएल
जोहांसबर्ग (भाषा) , मंगलवार, 26 मई 2009 (14:18 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के सफल आयोजन के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के प्रमुख गेराल्ड मजोला ने कहा कि इस प्रारूप में क्रिकेट के वैश्वीकरण की क्षमता है, जिससे अन्य प्रारूपों को भी फलने-फूलने में मदद मिलेगी।

भारत में आम चुनावों के कारण इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराना पड़ा।

उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसने विश्व क्रिकेट के परिदृश्य को बदल दिया है। अगर आईपीएल के विचार को अच्छी तरह से उपयोग में लाया जाए तो यह पहली बार क्रिकेट का असली मायने में वैश्विकरण करेगा।

मजोला ने कहा इससे क्रिकेट के लंबे प्रारूपों के विकास में भी मददगार साबित होगा लेकिन अगर यह 21वीं सदी में लोगों को आकर्षित कर सका तभी ऐसा होगा।

डेक्कन चार्जर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह रन से हराकर आईपीएल के दूसरे चरण की ट्रॉफी अपने नाम की। मजोला ने कहा कि आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन बेहद सफल रहा और इससे जुड़े सभी पक्षों को इस एकजुट प्रयास के लिए गर्व महसूस करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi