sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीएल से अनुबंध का अफसोस नहीं-अब्बास

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग
इंदौर (वेबदुनिया न्यूज) , सोमवार, 21 अप्रैल 2008 (11:05 IST)
इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के जरिये देश की युवा प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिला है और उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का भरपूर मौका मिल रहा है। यह बात पिछले दिनों आयोजित आईसीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्व सिरीज की विजेता टीम के सदस्य अब्बास अली ने एविशेसाक्षात्काकही।

PR
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्व. केप्टन मुश्ताक अली के पोते अब्बास अली ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने आईसीएल के साथ तीन साल का अनुबंध किया है।

उनका मानना है कि मैं काफी वर्षो तक मध्यप्रदेश टीम का सदस्य और कप्तान भी रहा लेकिन मुझे विश्व के स्टार क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आईसीएल में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ टक्कर लेने का अवसर मिला। हमारी टीम विश्व सिरीज जीतने में सफल रही। भारतीय एकादश कटीमें एक भी बड़ा क्रिकेटर नहीं था। सभी युवाओं ने अपनी ताकत और जोश का परिचय दिया औचैम्पियबननमेसफरहे

अब्बास के अनुसार अब तक मुझे आईसीएल के तीन टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला और सभी जगह लोगों ने काफी प्रोत्साहित किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या आईसीएल पआईपीएभारपडरहहै? अब्बास ने कहा कि बिलकुल नहीं। यदि आईसीएल नहीं आता तो आईपीएल भी नहीं आता। आईसीएल ने ही ट्‍वेंटी-20 के लिए जमीन तैयार की है। इसके जरिए हभविष्मेदेश की न जाने कितनी ‍प्रतिभाएँ सामने आएँगी।

इंदौर में इंडियन आइल में डिप्टी मैनेजर 32 वर्षीय अब्बास ने कहा ‍आईसीएल में मिले अनुभव को मैं रणजी खिलाड़ियों में बाँटूँगा। क्या विश्व सिरीज में किसी गेंदबाज को खेलने में दिक्कत आई? अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद ने थोड़ा परेशान जरूर किया। कुल मिलाकर मुझे आईसीएल के तीनों टूर्नामेंटों में खेलने का अवसर मिला। इनमें से एक में मैं 'मैन ऑफ द मैच' भी रहा।

अब्बास अली ने कहा कि आने वाले आईसीएल के टूर्नामेंट और रोचक होंगे और टेन स्पोर्ट्‍स पर सीधे प्रसारण के जरिए क्रिकेट प्रेमी घर बैठे इन मैचों का लुत्फ ले सकेंगे।

इंडिया इलेवन का सिरीज पर कब्जा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi