भारत चार टेस्ट, सात वनडे और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 2011 में इंग्लैंड का दौरा करेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज यह जानकारी दी।
इससे पहले इंग्लैंड इस साल नवंबर में दो टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेलने के लिए भारत जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर भारत लॉर्ड्स, ट्रेंटब्रिज, एजबेस्टन और द ओवल में टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन इस कार्यक्रम को बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा।
एकदिवसीय मैच कार्डिफ डरहम, लॉर्ड्स, द ओवल और हैम्पशायर के रोज बाउल में खेले जाएँगे जबकि अभी ट्वेंटी-20 मैच के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की गई है।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड कोलियर ने एक बयान में कहा मुझे इस बात की खुशी है कि भारत इंग्लैंड और वेल्स के 2011 के अपने दौरे में चार टेस्ट मैच खेलेगा। ईसीबी अपने इस रूख पर सख्ती से कायम है कि टेस्ट क्रिकेट अब भी खेल का जानदार प्रारूप है।