केकेआर का ईडन में मंगलवार को भव्य स्वागत

Webdunia
सोमवार, 2 जून 2014 (16:30 IST)
FILE
कोलकाता। ईडन गार्डन्स पर 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के भव्य स्वागत की यादें एक बार फिर ताजा होंगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने मंगलवार सुबह इसी मैदान पर इसी तरह के कार्यक्रम की योजना बनाई है।

कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर दर्शकों का प्रवेश मुफ्त होगा।

केकेआर टीम के साथ मौजूद गांगुली ने बेंगलुरु से कहा कि ईडन गार्डन्स के गेट सुबह 11.30 से 3.30 बजे तक खुले रहेंगे और सभी का विजयी मार्च का हिस्सा बनने के लिए स्वागत है। हमने इस जीत को और अधिक यादगार बनाने के लिए सभी योजनाएं बनाई हैं।

गांगुली ने कहा कि कैब प्रमुख जगमोहन डालमिया सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य सचिवालय में फोन करेंगे और कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि वे सोमवार शाम 7 बजे केकेआर टीम के सदस्यों और ट्रॉफी के साथ शहर पहुंचेंगे।

2 साल पहले केकेआर ने जब अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था तो भव्य समारोह में केकेआर के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक और सोने की चेन देने के लिए टीम ममता को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?