वसीम अकरम को महान खिलाड़ी करार देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच डेव वाटमोर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे टूर्नामेंट में टीम के मेंटर की भूमिका निभाएँगे।
वाटमोर ने टीम के तैयारी शिविर के इतर संवाददाताओं से कहा कि अकरम विश्व क्रिकेट का महान खिलाड़ी हैं। टीम में उनकी भूमिका मेंटर की होगी और उनकी सेवा काफी मूल्यवान होगी।
आईपीएल तीन का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल तक होगा। (भाषा)