चैपल से इत्तेफाक नहीं रखते लिली

Webdunia
शनिवार, 30 जनवरी 2010 (09:38 IST)
PTI
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली भारत के नंबर एक टेस्ट टीम के दर्जे पर अपने पूर्व कप्तान इयान चैपल के बयान से सहमत नहीं हैं और उनका कहना है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत इस रैंकिंग पर बरकरार नहीं रह सके।

लिली ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में कहा कि मैं इयान चैपल से सहमत नहीं हूँ कि भारत टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर एक का स्थान बरकरार नहीं रख सकता।

उन्होंने कहा कि मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत अपना स्थान बरकरार नहीं रख पाए। फिलहाल भारत का आक्रमण संतुलित है। कभी-कभी सारा मामला सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं होता।

ऑस्ट्रेलिया के पास भी एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी है, जो काफी तेज गेंद कर सके। डेल स्टेन को छोड़कर काफी गेंदबाज नहीं हैं तो काफी तेज गेंद फेंक सके और स्विंग तथा सीम के साथ भी काम कर सकें।

चैपल ने हाल में कहा था कि भारत के पास लंबे समय तक शीर्ष पर रहने के संसाधन नहीं हैं लेकिन लिली चैपल से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि हालातों का फायदा उठाने में सफल रहने पर एक तेज गेंदबाज क्या कर सकता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे