जहीर खान ने त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के दो मैचों में खूब रन लुटाए, लेकिन टीम के उनके जूनियर साथी विराट कोहली का मानना है कि यह तेज गेंदबाज इतना अनुभवी है कि अगले कुछ मैचों में मजबूत प्रदर्शन के साथ वापसी करेगा।
जहीर ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में काफी रन दिए, जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन कोहली ने कहा कि टीम उनकी फार्म को लेकर चिंतित नहीं है।
कोहली ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद कहा कि जहीर भाई ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया। वे इतने अनुभवी गेंदबाज हैं कि अपनी गल्तियों को सुधार सकते हैं और मजबूत प्रदर्शन के साथ वापसी कर सकते हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
कोहली ने कहा कि महेंद्रसिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया को श्रीलंका को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा श्रीलंका और भारत ने पिछले कुछ महीने में एक-दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेले हैं। हमें एक-दूसरे के मजबूत और कमजोर पक्ष पता हैं।
टूर्नामेंट में अब तक उनकी निजी फार्म के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि वे श्रीलंका के खिलाफ लंबी पारी खेलना चाहते हैं। (भाषा)