पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता एवं अंतरिम कोच मोहसिन खान ने मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को खुदगर्जी छोड़कर टीम हित में खेलने की हिदायत दी है।
कई विवादों में घिरे अकमल को श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सिरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। अकमल को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी गयी है।
मोहसिन के हवाले एक खेल वेबसाइट ने कहा हमने उन्हें साफ संदेश दिया है कि जाओ और घरेलू क्रिकेट खेलो और सीखो कि बड़ी पारियां कैसे खेली जाती हैं। खुदगर्जी छोड़कर टीम के लिए खेलने की आदत डालो।
उन्होंने कहा इसमें कोई शक नहीं कि अकमल एक अच्छे खिलाड़ी हैं। हमें उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं है। लेकिन उन्होंने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है कि टीम में उनका स्थान बरकरार रह सके।
वर्ष 2009 में धमाकेदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले अकमल ने उसके बाद एक भी शतक नहीं लगाया है। शतकों के इस सूखे के बाद अकमल को पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अकमल को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सिरीज से बाहर कर दिया गया है। अकमल इस वर्ष केवल ही अर्द्धशतक बना पाए हैं।
मोहसिन ने कहा यह न तो मेरी टीम है और न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की। इसमें चुने गए हर खिलाड़ी को हर हाल में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। (वार्ता)