Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरा क्वालीफायर : चेन्नई और फाइनल के बीच मैक्सवेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई सुपरकिंग्स
मुंबई , गुरुवार, 29 मई 2014 (15:44 IST)
FILE
मुंबई। मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां आईपीएल-7 के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल उसके लिए बड़ा खतरा होंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की 90 से ज्यादा रन की पारियों की बदौलत अबुधाबी और कटक में हुए टी-20 लीग के ग्रुप चरण के मैचों में 2 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त दी थी।

वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को दूसरा क्वालीफायर चेन्नई को उन 2 हार का बदला चुकता करने का बढ़िया मंच और बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 1 जून को होने वाली खिताबी भिड़ंत में पहुंचने का मौका प्रदान करेगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स को 6ठी बार फाइनल में प्रवेश करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए मैक्सवेल को रोकना होगा जिसने आराम से उसके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं जिनमें विशेषकर 2 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा शामिल रहे।

मैक्सवेल इस सत्र में 539 रन से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने पिछले महीने अबुधाबी में 43 गेंदों में 95 रन और फिर कटक में महज 35 गेंदों में 90 रन की पारी खेलकर पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दिलाई।

मैक्सवेल ने चेन्नई के अश्विन और जडेजा की धज्जियां उड़ाईं और चेन्नई का थिंक टैंक निश्चित रूप से इस 'करो या मरो' के मुकाबले में इस बारे में चर्चा जरूर करेगा।

लेकिन चेन्नई निश्चित रूप से इस बात का फायदा उठाना चाहेगी कि ग्रुप चरण में तूफानी गति से आगे बढ़ रही किंग्स इलेवन पंजाब पिछले कुछ मैचों में ढीली पड़ गई है। उसे बुधवार को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स से शिकस्त दी।

पंजाब को चेन्नई को टक्कर देने के लिए तेजी से एकजुट होने के अलावा यात्रा की थकान से भी उबरना होगा, क्योंकि विपक्षी टीम ने बीती रात यहां मुंबई इंडियंस को हराया था।

चेन्नई ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस को फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के बजाय ड्वेन स्मिथ (इस सत्र में 559 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले) के साथ भेजा।

इस रणनीति का उन्हें फायदा भी मिला, क्योंकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के लिए मजबूत नींव रखी।

सुरेश रैना ने 33 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए और डेविड हस्सी के साथ अंत तक टिके रहे जिन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

चौथे विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी से चेन्नई ने मुंबई का 8 विकेट पर 173 रन के स्कोर का पीछा किया।

चेन्नई ने ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें पंजाब के खिलाफ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा, जो पहली बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद लगाए है।
चेन्नई अपनी गेंदबाजी तिकड़ी पर निर्भर रही है जिसमें पर्पल कैपधारी मोहित शर्मा और दो स्पिनर अश्विन और जड़ेजा शामिल हैं।

टीम उम्मीद लगाए होगी कि वे मैक्सवेल और डेविड मिलर को ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा और कप्तान जॉर्ज बेली के खिलाफ अपना जादू चला सके।

पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। वे संदीप शर्मा (17 विकेट), स्पिनर अक्षर पटेल (16 विकेट), लक्ष्मीपति बालाजी (12 विकेट) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (14 विकेट) पर काफी निर्भर रहे हैं।

उन्होंने पहले क्वालीफायर में संदीप शर्मा और बालाजी को आराम देकर लेग स्पिनर करणवीर सिंह और परविंदर अवाना को भी आजमाया, लेकिन इन दोनों को शुक्रवार को वापसी करनी चाहिए। मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 8 बजे शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi