Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द्रविड़ को युवाओं से उम्मीदें

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल द्रविड़ राजस्थान रायल्स आईपीएल 4 राजस्थान रॉयल्स
हैदराबाद , शनिवार, 9 अप्रैल 2011 (18:50 IST)
राजस्थान रॉयल्स की टीम में भले ही स्टार खिलाड़ियों और बड़े नाम की कमी हो, लेकिन मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़ने वाले राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों की जुझारू क्षमता इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में किसी भी विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है।

द्रविड़ ने कहा कि हमारी टीम में बड़े नाम और बड़े स्टार खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम आईपीएल चार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शेन वार्न टीम में जुझारू क्षमता भरने का प्रयास कर रहे हैं जिससे मैं काफी प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में भले ही बड़े स्टार खिलाड़ी नहीं हों लेकिन मुझे लगता है कि जुझारू क्षमता हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स में काफी युवा खिलाड़ी हैं। राजस्थान को ऐसी टीम के रूप में जान जाता है जो युवाओं को बढ़ावा देती है। इस बार भी ऐसा ही है। मैं लगभग एक हफ्ते से इन युवा खिलाड़ियों को देख रहा हूँ और इनमें से कुछ से मैं काफी संतुष्ट हूँ।

वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला टूर्नामेंट जीतने वाले रॉयल्स की टीम की नजरें मौजूदा सत्र में बेहतर प्रदर्शन पर टिकी होंगी जबकि पिछले तीन सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने वाले द्रविड़ को उम्मीद होगी कि वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रख पाएँगे। द्रविड़ की नई टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना उनकी पुरानी टीम आरसीबी से 19 अप्रैल को बेंगलुरू में होगा और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि जब वह इस बार नीली जर्सी में अपने घरेलू मैदान पर उतरेंगे तो दर्शक उनका समर्थन करेंगे।

रोस टेलर के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड का यह आक्रामक खिलाड़ी उनका दोस्त और खतरनाक बल्लेबाज है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi