प्रीति जिंटा के मामले में पुलिस ने बीसीसीआई को लपेटा

Webdunia
मंगलवार, 17 जून 2014 (20:50 IST)
FILE
मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा द्वारा अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ लगाए गए छेड़खानी के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बीसीसीआई से कहा है कि वह वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे पैवेलियन में बैठे दर्शकों की सूची के साथ-साथ घटना के वक्त बैठने की व्यवस्था और अन्य ब्योरा प्रदान करे।

पुलिस ने यह भी दावा किया कि जिंटा ने 30 मई को अपने और वाडिया के बीच सार्वजनिक तौर पर हुए झगड़े के तुरंत बाद आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल को जानकारी दी थी। जिंटा और वाडिया दोनों किंग्स 11 पंजाब के सह मालिक हैं।

जांच के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने आज बताया, हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखा और उनसे ब्योरा प्रदान करने को कहा जो जिंटा के साथ कथित तौर पर हुई छेड़खानी की घटना से संबंधित जांच में हमारी मदद करेगा।

अधिकारी ने कहा, हमने गरवारे पैवेलियन में बैठे दर्शकों की सूची और बैठने की व्यवस्था, सुरक्षाकर्मी के नाम और आतिथ्य सेवा में शामिल लोगों समेत अन्य बातों का ब्योरा मांगा। हमें एक या दो दिन में ये ब्योरा मिलने की उम्मीद है।

जिंटा ने अपनी शिकायत में दावा किया कि आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब के कई खिलाड़ियों, उसके सपोर्ट स्टाफ और वानखेड़े स्टेडियम के अधिकारी उस वक्त मौजूद थे जब 30 मई को घटना हुई थी।

जिंटा और वाडिया के बीच हुई बहस के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘जिंटा ने आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल को वाडिया के बर्ताव के बारे में जानकारी दी थी। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें बुला सकते हैं।’

30 मई को सार्वजनिक तौर पर हुए झगड़े के बारे में जिंटा के जानकारी देने के संबंध में पूछे जाने पर बिस्वाल ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वह जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।

39 वर्षीय अभिनेत्री ने गत गुरुवार की रात को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गत 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम के भीतर किंग्स 11 पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उनसे छेड़खानी की थी।

जिंटा की लिखित शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने वाडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला अथवा आपराधिक बल प्रयोग), धारा 504 (जानबूझकर अपमानित करने), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 509 (शब्द, भाव भंगिमा या महिला का शील भंग करने की मंशा से अपमानित करना) के तहत मामला दर्ज किया था।

जिंटा और वाडिया ने कुछ वर्ष पहले अपना पांच साल पुराना संबंध तोड़ लिया था लेकिन व्यापारिक साझेदारी जारी रखी थी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?