पाकिस्तान के पूर्व कोच ज्याफ लॉसन, कोचिंग स्टाफ डेविड ड्वेयर और पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर को बहुचर्चित स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट के चरित्र के गवाह के तौर पर पेश किया जाएगा।
2007-08 में लासन के कार्यकाल में बट्ट सलामी बल्लेबाज थे जबकि ड्वेयर लंबे समय तक टीम के स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं। कादिर का निवास बट्ट के ही गृहनगर लाहौर में है और उनके एक बेटे पर स्पॉट फिक्सिंग के मास्टर माइंड मजहर माजिद के लिए काम करने का आरोप है।
इन तीनों के साथ ही बट्ट के परिजनों के बयान भी मामले की सुनवाई कर रही साउथवार्क क्राउन कोर्ट में न्यायाधीशों के सामने बतौर सबूत पेश किए जाएंगे।
बट्ट और उनके टीम साथियों मोहम्मद आमिर तथा मोहम्मद आसिफ पर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है जिसके लिए माजिद से रिश्वत लेते हुए उन्हें एक स्टिंग आपरेशन में पकड़ा गया था। (वार्ता)