Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्लेबाजों के प्रदर्शन से युवराज निराश

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुणे वारियर्स
मुंबई , मंगलवार, 17 मई 2011 (09:26 IST)
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराजसिंह ने प्ले ऑफ की उम्मीदों के समाप्त होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने फिर टीम को निराश किया।

पुणे वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आईपीएल मैच में 20 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन का स्कोर बनाया, जिसे डेक्कन चार्जर्स ने चार गेंद रहते चार विकेट पर 138 रन बनाकर हासिल किया और छह विकेट से जीत दर्ज की।

डेक्कन चार्जर्स से मिली शिकस्त के बाद युवराज ने कहा कि हमें सभी तीनों मैच जीतने थे, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं रहा। एक बार फिर बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। हम यह नहीं कह सकते कि हम कहीं भी बेहतर टीम है क्योंकि इसके लिये प्रदर्शन करना होता है।

उन्होंने कहा कि अब हमें सम्मान के लिए खेलना होगा। कुछ युवा खिलाड़ियों और विदेशी क्रिकेटरों को मौका मिलेगा। डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वारियर्स का क्वालीफाइंग करने का मौका तो खत्म किया ही, लेकिन साथ ही अपने कप्तान कुमार संगकारा को जीत से विदाई दी।

संगकारा ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि एक और बेहतरीन मैच। हमने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि रवि तेजा के कैच ने चीजें हमारे पक्ष में कर दी। हमें काफी मेहनत करनी होगी तथा और एथलेटिक बनना होगा। क्षेत्ररक्षण हमारे लिए अहम है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम ठीक ठाक हैं।

यह आईपीएल चार में संगकारा का अंतिम मैच था, उन्होंने कहा कि डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलना सम्मानजनक था। सभी स्थानीय भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल दिखाया। मैं टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा जिसके लिए थोड़े तकनीकी सांमजस्य बिठाना होगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया जिन्होंने चार ओवर में एक मेडन फेंका और 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।

मिश्रा ने कहा कि टीम के जीतने से मैं खुश हूं। मैं अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा हूं। विकेट से भी स्पिन में थोड़ी मदद मिली, इसलिए मैंने गुगली की भी कोशिश की। हमारे विदेशी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने पिछले दो मैचों अच्छा प्रदर्शन किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi