दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय बोर्ड विश्व क्रिकेट का दबंग है।
श्रीनिवासन ने एक न्यूज चैनल से कहा विश्व क्रिकेट में हमारी भूमिका दबंग की नहीं है बल्कि इसके उलट हम अन्य सदस्य देशों की खुले दिल से मदद करते हैं। हम पर दबंगई का जो ठप्पा चस्पा हो गया है, उसे छुड़ाना मुश्किल है लेकिन यह सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा बीसीसीआई केवल अपने हित में नहीं बल्कि क्रिकेट के हित में स्टैंड लेता है। हमने दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का मुद्दा इसलिए उठाया था, इंग्लैंड में सबने देखा था कि हॉट स्पाट से क्या समस्याएं हुई थी।
श्रीनिवासन ने कहा हमने हॉट स्पॉट फैसलों पर एक प्रस्तुति दी थी जिससे यह सिद्ध होता है कि हॉट स्पॉट में कई खामियां हैं। हम सदस्य देशों को यह समझाने में सफल रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डीआरएस को वैकल्पिक बनाने का फैसला किया।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की शर्मनाक हार के लिए टीम के व्यस्त कार्यक्रम को जिम्मेदार मानने से इंकार करते हुए श्रीनिवासन ने कहा अगर हम इंग्लैंड में जीते होते तो कोई टीम के व्यस्त कार्यक्रम का मुद्दा नहीं उठाता। इस दौरे पर भाग्य हमारे साथ नहीं था।
उन्होंने कहा हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। हमारे खिलाड़ी पेशेवर हैं और अपना बुरा भला खुद सोच सकते हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हम अत्यधिक क्रिकेट खेल रहे हैं। फिर भी हम देखेंगे कि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव किया जा सकता है या नहीं।
श्रीनिवासन ने साथ ही कहा कि भविष्य दौरा कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है। ऐसे में टीम के कार्यक्रम में बदलाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा आईपीएल और चैंपियंस लीग तो है ही लेकिन आईसीसी का भी एक टूर्नामेंट हर साल हो रहा है1 कुल मिलाकर टीम का वार्षिक कैलेंडर व्यस्त है। (वार्ता)