Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-न्यूजीलैंड़ टेस्ट सिरीज के सितारे

हमें फॉलो करें भारत-न्यूजीलैंड़ टेस्ट सिरीज के सितारे
भारत ने न्यूजीलैंड पर घरेलू टेस्ट सिरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। हरभजनसिंह, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ी पूरी सिरीज के दौरान छाए रहे।

PTI
PTI
इस सिरीज को जीतने में भारत की तरफ से टीम एफर्ट रहा। आइए आँकड़ों में देखते हैं कि किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया।

आगे पढ़ें...


हरभजनसिंह- हरभजन के लिए यह सिरीज ऐसी रही, जैसा कभी उन्होंने ख्वाब में सोच होगा। इस सिरीज में उन्होंने बतौर बल्लेबाज दो शतक और एक अर्धशतक सहित 105 रनों की औसत से 315 रन बनाए।

webdunia
PTI
PTI
गेंदबाजी में भी वे 42 की औसत से 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें मैन ऑफ सिरीज बनवाया।

आगे पढ़ें...


वीरेंद्र सहवाग- वीरेंद्र सहवाग ने इस सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 99.50 की औसत से कुल 398 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।

webdunia
PTI
PTI
इसके अलावा सहवाग का करिश्मा यह रहा कि इतने रन उन्होंने 89 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए, जिससे भारत न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सका।

आगे पढ़ें...


राहुल द्रविड़- तीसरे टेस्ट में द्रविड़ ने 191 रनों की बड़ी पारी खेली, लेकिन इससे भी बड़ी उपलब्धि यह कि उन्होंने गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के साथ साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफा बना दिया।

webdunia
PTI
PTI
द्रविड़ ने तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहते हुए सिरीज में कुल 85.25 की औसत से 341 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे।

आगे पढ़ें...


ब्रेंडन मेक्यूलम- अगर इस टेस्ट सिरीज में न्यूजीलैंड की हार का अंतर कम है तो इसका श्रेय ब्रेंडन मक्यूलम को दिया जाना चाहिए। हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 225 रनों की मैराथन पारी खेलकर न्यूजीलैंड को हारने से बचाया था, वरना भारत यह सिरीज 2-0 के अंतर से जीत चुका होता।

webdunia
PTI
PTI
मेक्यूलम हैदराबाद में मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने कुल 74 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक सहित 370 रन बनाए।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi