Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वापसी के लिए तैयार हूं-शाहिद अफरीदी

हमें फॉलो करें वापसी के लिए तैयार हूं-शाहिद अफरीदी
कराची , मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011 (16:23 IST)
पांच महीने पहले संन्यास का ऐलान करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब कहा है कि वह पीसीबी में सत्ता परिवर्तन के बाद वापसी को तैयार हैं।

FILE


अफरीदी ने कराची में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने तय किया है कि मैं पाकिस्तान के लिए फिर खेलना चाहता हूं। मैं कभी क्रिकेट से रिटायर नहीं हुआ था बल्कि मैंने कहा था कि पिछले प्रशासन के रहते मैं नहीं खेलना चाहता। अब पीसीबी को नया अध्यक्ष मिला है लिहाजा मैं फिर खेलना चाहता हूं।’’

मई में अफरीदी ने क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था जब वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। उस समय वकार युनूस कोच थे।

वकार ने जिम्बाब्वे दौरे के बाद पद छोड़ दिया था। वहीं पीसीबी अध्यक्ष पद पर एजाज बट की जगह जाका अशरफ काबिज हो गए हैं। अफरीदी ने कहा, ‘‘मैंने कभी संन्यास नहीं लिया था। मैंने इतना ही कहा था कि मैं मौजूदा बोर्ड और टीम प्रबंधन के साथ नहीं खेल सकता जो सीनियर खिलाड़ियो का सम्मान नहीं करते।’’

उन्होंने कहा,‘‘ बोर्ड का अब नया अध्यक्ष है और टीम प्रबंधन भी बदल चुका है लिहाजा मैं एक बार फिर अपने देश के लिए खेलने की कोशिश करूंगा। मेरे भीतर अभी भी क्रिकेट के कुछ साल हैं जो मैं टीम को दे सकता हूं।’’ अफरीदी ने यह भी कहा कि उन्हें किसी की भी कप्तानी में खेलने में आपत्ति नहीं है क्योंकि वह कभी पद के पीछे नहीं भागते।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए पद कभी कोई मसला नहीं रहा। मैं बस पाकिस्तान के लिए फिर खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि हालात अब बेहतर हैं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता हूं।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi