चिटगांव वनडे मैच में बांग्लादेश ने मेहमान वेस्टइंडीज को महज 61 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। यह वेस्टइंडीज का बांग्लादेश के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सिरीज पहले दो वनडे मैच जीतकर ही अपने कब्जे में ले ली थी, लेकिन आज तीसरे वनडे में उसकी करारी हार हुई।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। उसकी पूरी टीम 22 ओवरों में 61 रन बनाकर ढेर हो गई। किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 33/1 था, लेकिन उसके नौ बल्लेबाज 28 रनों के भीतर पैवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, इनमें से भी तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए।
बांग्लादेश के लिए सकीब अल हसन ने 16 रन देकर चार विकेट लिए। शफी उल इस्लाम और नासिर हुसैन ने दो दो विकेट लिए। नजमुल हुसैन और सुराहवादी शुवो ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया। (वेबदुनिया न्यूज)