पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उनकी टीम के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है, जो विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी हो सकता है।
अजमल ने कहा श्रीलंका बेहद संतुलित और स्तरीय टीम है लेकिन मुझे लगता है कि हम इस सिरीज में श्रीलंका को मात दे सकते हैं। श्रीलंका की ताकत उसकी बल्लेबाजी है जबकि हमारी ताकत गेंदबाजी है। हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी हो सकता है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की परिस्थितियां बल्लेबाजों के अनुकूल हैं लेकिन पिछले तीन टेस्टों में 23 विकेट चटकाने वाले अजमल ने कहा कि किसी गेंदबाज के लिए पिच के मिजाज को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा पिछली बार हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां सिरीज खेली थी। यहां की पिचें बल्लेबाजों की मददगार है लेकिन आप दुनिया में कहीं भी देखें तो अधिकांश पिचें बल्लेबाजों को मदद करती हैं। एक गेंदबाज होने के नाते मैं इस बात की चिंता नहीं करता हूं कि पिच का मिजाज कैसा है।
अजमल ने कहा मेरे लिए इस बात का कोई महत्व नहीं है कि पिच का मिजाज कैसा है। मेरा पूरा ध्यान गेंद को सटीक जगह में फेंकने पर होता है। पिच की परवाह किए बिना जो भी टीम पांचों दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी वही जीतेगी। (वार्ता)