Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संगकारा को स्पिनर से परहेज नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
कोलकाता , रविवार, 10 अप्रैल 2011 (21:03 IST)
राजस्थान ॉयल्स से मिली हार में भले ही स्पिनर कोई अहम भूमिका नहीं निभा पाए हों लेकिन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में वह फिर स्पिनरों से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं।

डेक्कन चार्जर्स के बाएँ हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने 3.5 ओवर में प्रत्येक ओवर में 11 से अधिक रन गँवाए थे जिससे टीम को काफी निराशा मिली थी। वहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी चार ओवर में 28 रन दिए थे और उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। दोनों स्पिनर एक भी विकेट नहीं चटका सके थे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उसके मैदान पर कल होने वाले आईपीएल मैच से पहले संगकारा ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच में उछाल और रफ्तार की कमी है, जिससे यह धीमी गति के गेंदबाजों को मदद कर सकती है।

उन्होंने कहा विकेट को देखते हुए शुरू के कुछ ओवरों में स्पिनरों से गेंदबाजी कराना अच्छा विकल्प होगा और यह आक्रामक भी हो सकता है।

संगकारा ने कहा कि लेकिन आपको हालातों के हिसाब से खेलना होगा। आप पहले ही सारी रणनीति नहीं बना सकते। जरूरत पड़ने पर ही शुरू के कुछ ओवरों में स्पिन गेंदबाजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने स्पिनरों के प्रदर्शन के बारे में कहा कि यहाँ की पिच तेज नहीं है और इसमें उछाल की भी कमी है जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। हमारे पास प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा के रूप में दो अच्छे स्पिनर मौजूद हैं। जेपी डुमिनी भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान ने कहा कि अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच गँवा दिया।

संगकारा ने कहा कि वह मैच हारना काफी निराशाजनक था। हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हमने लगातार विकेट गँवा दिए। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी और 18वें-19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। हमें सिर्फ अपने क्षेत्ररक्षण को थोड़ा बेहतर करने की जरूरत थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi