अनिल कुंबले और सौरव गांगुली ने भले ही अपने शानदार कैरियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया हो, लेकिन सचिन तेंडुलकर का कहना है कि उनका शरीर फिट है और निकट भविष्य में उनके संन्यास की कोई योजना नहीं है।
तेंडुलकर ने कहा कि मेरा शरीर बिलकुल फिट है और इस समय मैं संन्यास लेने के बारे में कोई विचार नहीं कर रहा हूँ। आमतौर पर मैं वर्तमान के बारे में सोचने को तरजीह देता हूँ। मैं इस बारे में नहीं सोचता कि जिन्दगी के अगले चार, पाँच और छह साल बाद क्या करूँगा।
तेंडुलकर ने कहा कि अगर मुझे लगेगा कि मेरा संन्यास लेने का समय आ गया तो मैं हर किसी को इस बारे में बता दूँगा। इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। मैं जानता हूँ कि इससे खबर बनेगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक नकारात्मक खबर होगी, जिसे मुझे हर किसी से छिपाना पड़ेगा।
तेंडुलकर ने कहा कि मैं सामान्य रूप से यह सोचता हूँ कि मैं अब अगला मैच कौन-सा खेलूँगा और मुझे किस तरह की रणनीति बनानी चाहिए तथा कौन-सा गेंदबाजी आक्रमण मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।