sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया : धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
मुंबई , गुरुवार, 29 मई 2014 (01:28 IST)
FILE
मुंबई। मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर उम्दा प्रदर्शन कर दिखाया।

धोनी ने मैच के बाद कहा यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी। आशीष और ईश्वर ने अच्छी शुरुआत की और बीच के ओवरों में स्पिनरों ने जिम्मा संभाला।

उन्होंने कहा कि इस पिच पर 180-185 का स्कोर अच्छा होता। आउटफील्ड तेज थी और सीमारेखा छोटी थी। 173 का स्कोर कम था लेकिन हमें रन तो बनाने ही थे। हमारे शीषर्क्रम के बल्लेबाज ही टिक जाते तो रैना और हसी के लिए आसान हो जाता।

चेन्नई ने कुछ बेहतरीन कैच भी लिए जिनमें से एक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई की पिछली जीत के नायक कोरे एंडरसन का भी था। ईश्वर पांडे ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर यह कैच लपका।

उन कैचों के बारे में धोनी ने कहा मुझे लगा था कि ये कैच लपके नहीं जा सकते लेकिन ईश्वर का कैच दर्शनीय था। हमने अश्विन को जान बूझकर एंडरसन के लिए लगाया था और इसका फायदा मिला। धोनी ने कहा कि रैना और हसी के अनुभव के बूते टीम लक्ष्य का पीछा कर सकी।

उन्होंने कहा कि हम घबराये नहीं। यहीं पर अनुभव काम आता है। मुझे पता था कि हसी तेजी से रन बना सकते हैं और उनके बाद मैं और जडेजा हैं ही तो हम नौ से दस रन प्रति ओवर बना सकते हैं।

हमारा दिन नहीं था : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह दिन उनकी टीम का नहीं था। रोहित ने कहा हमने 15वें, 16वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की। 170 का स्कोर अच्छा था। हमने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे इस टीम पर गर्व है। बस आज का दिन हमारा नहीं था।

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पहले पांच मैच हारने के बाद वापसी करने के लिए टीम की तारीफ करते हुए कहा हमने पहले पांच मैच हारने के बाद जबर्दस्त वापसी की। भारत लौटने पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi