मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की महू सीट से विजयश्री हासिल करने के बाद जिले से लगातार पा ँच बार विधायक निर्वाचित होने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं।
ND
विजयवर्गीय ने कांगेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9791 मतों से पटखनी दी। उन्हें 67 हजार 192 वोट मिले, जबकि दरबार 57 हजार 401 वोट हासिल कर सके। इंदौर से सटे महू विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख 70 हजार मतदाता हैं।
यह इलाका संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि और सेना की छावनी स्थित होने से देश के नक्शे पर खास स्थान रखता है। बहरहाल, महू में मुकाबला कांटे का माना जा रहा था क्योंकि दरबार कांग्रेस के उन ताकतवर उम्मीदवारों में शामिल है ं, जो मध्यप्रदेश में 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त भगवा लहर के बावजूद विधायक बनने में कामयाब हुए थे।
उधर लोक निर्माण मंत्री वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2003 के बीच हुए चार विधानसभा चुनावों में लगातार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से अजेय रहे हैं। मौजूदा जीत ने उनके खाते में इंदौर जिले से लगातार पाँचवीं बार विधायक निर्वाचित होने की उपलब्धि डाल दी।
लेकिन इस बार भाजपा के दमदार नेता को विधानसभा पहुँचने के लिए शहरी चकाचौंध से दूर महू के दुर्गम पहाड़ों में बसे मतदाताओं के बीच जाना पड़ा। कुल मिलाकर मौजूदा मुकाबले में उनकी सियासी प्रतिष्ठा दाँव पर दिखी।