कैलाश विजयवर्गीय ने बनाया रिकॉर्ड

लोक निर्माण मंत्री लगातार पाँचवीं बार विधायक बने

Webdunia
सोमवार, 8 दिसंबर 2008 (22:08 IST)
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की महू सीट से विजयश्री हासिल करने के बाद जिले से लगातार पा ँच बार विधायक निर्वाचित होने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं।

ND
विजयवर्गीय ने कांगेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9791 मतों से पटखनी दी। उन्हें 67 हजार 192 वोट मिले, जबकि दरबार 57 हजार 401 वोट हासिल कर सके। इंदौर से सटे महू विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख 70 हजार मतदाता हैं।

यह इलाका संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि और सेना की छावनी स्थित होने से देश के नक्शे पर खास स्थान रखता है। बहरहाल, महू में मुकाबला कांटे का माना जा रहा था क्योंकि दरबार कांग्रेस के उन ताकतवर उम्मीदवारों में शामिल है ं, जो मध्यप्रदेश में 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त भगवा लहर के बावजूद विधायक बनने में कामयाब हुए थे।

उधर लोक निर्माण मंत्री वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2003 के बीच हुए चार विधानसभा चुनावों में लगातार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से अजेय रहे हैं। मौजूदा जीत ने उनके खाते में इंदौर जिले से लगातार पाँचवीं बार विधायक निर्वाचित होने की उपलब्धि डाल दी।

लेकिन इस बार भाजपा के दमदार नेता को विधानसभा पहुँचने के लिए शहरी चकाचौंध से दूर महू के दुर्गम पहाड़ों में बसे मतदाताओं के बीच जाना पड़ा। कुल मिलाकर मौजूदा मुकाबले में उनकी सियासी प्रतिष्ठा दाँव पर दिखी।

Show comments

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ