Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रमी खेलते दिखे महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, रोहित पवार ने वायरल किया वीडियो

रोहित पवार ने कहा कि राज्य में एक ओर किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें agriculture minister playing rummy

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , रविवार, 20 जुलाई 2025 (10:33 IST)
Maharashtra Politics : एनसीपी शरदचंद्र पार्टी के नेता और विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऑनलाइन रमी खेलते नजर आ रहे हैं। पवार ने कहा कि राज्य में एक ओर किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं। 
 
कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जंगली रमी पे आओ ना महाराज। उन्होंने आगे लिखा कि सत्ता में मौजूद राष्ट्रवादी गुट को भाजपा से पूछे बिना कुछ भी करने की इजाजत नहीं है। इसी वजह से जब खेती से जुड़े अनगिनत सवाल अब भी अनसुलझे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब राज्य में हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी कृषि मंत्री के पास कोई काम न होने की वजह से शायद रमी खेलने की ही फुर्सत बची होगी। इन मंत्रियों और सरकार को फसल बीमा, कर्जमाफी और समर्थन मूल्य की मांग करने वाले किसान कह रहे हैं कि महाराज कभी गरीब किसानों की खेती पर भी आएं। उन्होंने लिखा कि खेल बंद करो और कर्जमाफी दो।
कौन हैं माणिक राव कोकाटे : माणिकराव कोकाटे महाराष्ट्र के नासिक जिले से राजनीति करते हैं। वे एनसीपी अजित पवार से जुड़े हैं और सिन्नर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में नासिक लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 67 वर्षीय कोकाटे को फडणवीस मंत्रिमंडल में अजित पवार के कोटे से कृषि मंत्री बनाया गया है। वे अकोला के संरक्षक मंत्री है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: मानसून सत्र से पहले मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू करेंगे अध्यक्षता